टनकपुर में स्मैके साथ गिरफ्तार हुआ लोहाघाट का युवक
टनकपुर। नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 अभियान के क्रम में टनकपुर पुलिस ने एक युवक को चार ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। युवक लोहाघाट का रहने वाला है।
मुख्यमन्त्री धामी ने प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने को लेकर पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए हैं। दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में एसपी देवेंद्र पींचा के दिशा निर्देशन मे चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत रविवार को थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम ने रोहित कुमार पुत्र मनोज कुमार, निवासी रोडवेज बस स्टेशन के नीचे गैस गोदाम के पास थाना लोहाघाट, उम्र 29 वर्ष के कब्जे से 04 ग्राम स्मैक बरामद की और उसे गिरफ्तार किया गया। युवक के खिलाफ धारा धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई दिलबर सिंह भंडारी, कॉन्स्टेबल उमेश गिरी व रामलाल शामिल रहे।
