जनपद चम्पावतनवीनतम

बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश में बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने सरकार पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार को युवाओं को लेकर कोई चिंता नहीं है।

रविवार को मोहित व सचिन के नेतृत्व में युवाओं ने रामलीला मैदान लोहाघाट में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने कहा प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। बेरोजगार युवा सड़कों में घूम रहे हैं, लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। सरकार युवाओं के साथ भेदभाव कर रही है। कहा कि भर्ती में सरकार ने आयु सीमा 28 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष कर दी है। आरक्षण को कई गुना बढ़ा दिया गया है। जो सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ घोर अन्याय है। युवाओं ने कहा इसका जवाब वह 2027 विधानसभा चुनाव में देंगे। कहा कि धामी सरकार में युवा पढ़ लिखकर बेरोजगार घूम रहा है, पर सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है।

इस दौरान ऐलान किया गया कि 22 सितंबर के बाद युवा जिला मुख्यालय में उग्र प्रदर्शन करेंगे। युवाओं ने कहा मुख्यमंत्री धामी के जिले से ही इस आंदोलन की आज शुरुआत हुई है जो पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। बेरोजगार संघ अध्यक्ष राम कांडपाल के निर्देश पर युवा देहरादून में मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के साथ सड़कों में प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। युवाओं ने सरकार से भर्ती परीक्षा की उम्र बढ़ाने तथा आरक्षण को 50 प्रतिशत से अधिक न करने की मांग की की। प्रदर्शन करने वालों में मोहित, धीरज, सचिन, नमन, संजय, कमल, कुलदीप, रोहित, मनीष आदि शामिल रहे।