कोसी नदी के तेज बहाव में युवक बहा, लापता

नैनीताल जनपद के रामनगर की कोसी नदी में एक युवक डूब गया। जिसकी तलाश में एसडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय गोताखोर लगे हुए हैं। लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी युवक नहीं मिल पाया है। पुलिस ने नैनीताल से एसडीआरएफ के गोताखोरों को भी इसके लिए बुलाया है। जो देर शाम तक यहां पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने भी युवक को खोजने में काफी कड़ी मशक्कत की, परंतु देर शाम तक कोई सफलता हाथ नही लगी। बताया जा रहा है कि चोरपानी का निहाल अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था। वे लोग भरतपुरी के पास नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान निहाल डूब गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

