लोहाघाट:अखिल तारिणी धाम में 10 जुलाई को लगेगा विशाल मेला, तैयारियों में जुटे युवा
लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत दिगालीचौड़ क्षेत्र में मां अखिलतारिणी धाम में कल 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन होने जा रहा है। मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कल 10 जुलाई को मां आखिरी तारीख धाम में होने जा रहे विशाल मेले में खिलपती से देवीरथ मां अखिलतारिणी धाम में मंदिर की परिक्रमा करेगा। कहा मेले में क्षेत्र के 18 गांव के लोग व प्रवासी शामिल होते हैं। दीपक जोशी ने बताया मेले की तैयारी में मंदिर कमेटी सदस्य व युवा जुटे हुए हैं। युवाओं के द्वारा मंदिर परिसर व मंदिर जाने वाले रास्तों की साफ सफाई की गई तथा मंदिर की व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया। जोशी ने बताया मंदिर कमेटी ने ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर में कमेटी के द्वारा क्षेत्र वासियों के सहयोग से धर्मशाला, चाहरदीवारी, झूला निर्माण तथा मुख्य गर्भ ग्रह का निर्माण किया गया है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से कल होने जा रहे मेले में अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले को सफल बनाने की अपील की है। स्वच्छता अभियान सोनू जोशी, राजू रावत, कमल सिंह, करन सिंह, मदन सिंह, अभय सिंह सहित कई युवाओं के द्वारा सहयोग किया गया।



