जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

अधिकारी विकास कार्यों की अड़चनें अपने स्तर से तत्काल निस्तारित करें: डीएम विनीत तोमर

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नवागत जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि यदि विकास कार्यों को करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी हो तो वे उसे अपने स्तर से शीघ्र निस्तारित करें। यदि समस्या का निराकरण उनके स्तर से बाहर है तो उससे प्रशासन को बगैर समय गवाए अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिससे समस्या को समय से निस्तारित किया जा सके। केनाल गेस्ट हाउस सिंचाई खंड बनबसा में जिलाधिकारी ने टनकपुर एवं बनबसा के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा कौन-कौन सी योजनाए चल रही है।, कितनी प्रगति हो गयी है की जानकारी ली और सभी योजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि हमारी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता कोविड-19 है। क्योंकि महामारी अभी थमी नहीं है। प्राथमिकता रहेगी की कोई भी व्यक्ति कोविड वैक्सिनेसन से ना छूटे तथा महामारी ना फैले।

उन्होंने कहा कि पूर्णागिरी मेले में कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा। मेला अवधि के दौरान कोविड केयर सेंटर बनाये जाएंगे तथा उसमें चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने व्यपारियों की बनबसा-नेपाल आवागमन की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कहा कि व्यापारियो की समस्याओ को शीघ्रता से निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे उन्हें व्यापार करने में सुगमता मिले। बैठक में एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, एसडीएम हिमांशु कफलटिया, सीओ अविनाश वर्मा, सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी, ईई पीआईयू बीसी पंत, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी दीवान सिंह कार्की, श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, उत्तराखंड परिवहन निगम अधिकारी पवन मेहरा, एई पीडब्लूडी विभोर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड