जनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

आप नेताओं ने श्यामलाताल क्षेत्र में किया जनसंपर्क, वीडियो वैन के जरिये की नुक्कड़ सभा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आम आदमी पार्टी नेताओं ने चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के गांव श्यामलाताल में जनसंपर्क किया। साथ ही वीडियो वैन के जरिये नुक्कड़ सभा की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, पानी, महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों को दिखाया। इस दौरान लोगों ने दिल्ली सरकार के कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित आप की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा की दिल्ली सरकार बिजली खरीदने के वावजूद वहां की जनता को 200 यूनिट बिजली निशुल्क मुहैया करा रही है तो उत्तराखंड में बिजली उत्पादन होने के वावजूद उत्तराखंड वासियों को क्यों महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। उत्तराखंड के पास सभी संसाधन होने के बावजूद यहां के स्कूल, अस्पताल, सड़कें सबके हाल बदहाल हैं। आज 20 साल के युवा प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़कों की समस्या से लोग ग्रसित हैं। जनता परेशान है। इसलिए अब पूरे प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प को उत्तराखंड की सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। दिल्ली मॉडल लोगों को भा रहा है। जनता यहा भी विकास चाहती है। नुक्कड़ सभा के दौरान गांव के दर्जनों लोगों ने संगठन की सदस्यता लेकर उत्तराखंड को देवभूमि मॉडल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का साथ देने का प्रण लिया। इस दौरान जिला कोआर्डिनेट दीपक भट्ट, विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश रावत, नारायण सिंह, पूर्व प्रधान रूपलाल, अनीता, टुकटुक एसोसिएशन के उत्तराखंड महासचिव रविंद्र त्यागी, बूथ प्रभारी कुसुम, सीमा, शाहीन, लीलाधर भट्ट आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड