टनकपुरनवीनतम

उचौलीगोठ 28 हेक्टेयर खनन का ठेका रद्द करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत उचौलीगोठ 28 हेक्टेयर राजस्व क्षेत्र में खनन के खिलाफ लामबंद ग्रामीणों ने शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने खनन का पुरजोर विरोध किया है। ग्रामीणों ने कहा है कि 28 हेक्टेयर राजस्व क्षेत्र में खनन का वे शुरू से विरोध कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके प्रशासन और ठेकेदार की ओर से खनन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ही ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि कटाव की भेंट चढ़ चुकी है। कटाव के कारण शारदा का रुख भारत की तरफ बढ़ रहा है तो नेपाल की तरफ सिकुड़ रहा है। ऐसे में शारदा पार नेपाल का क्षेत्र बढ़ रहा है और भविष्य में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और बढ़ सकता है। उन्होंने खनन के लिए आवंटित ठेका रद्द कर गांवों की सुरक्षा को तटबंध का निर्माण कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उचौलीगोठ दीपा महर, गैंड़ाखाली प्रधान निर्मला सामंत, रीता महर, पुष्कर महर, ईश्वरी देवी, माया महर, कमला देवी, नारायण महर, पूर्व प्रधान सतीश पांडेय, देवेंद्र सामंत, मोहन जोशी, केशव सिंह, हरीश सिंह, प्रकाश चंद्र आदि शामिल थे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड