उत्तराखंड में सियासी हलचल के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर कसा ये तंज

देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में आपात बैठक शुरू

BJP पर्यवेक्षकों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को तलब किया
सांसद अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत उपस्थित हैं
निशंक, तीरथ रावत, सुरेश भट्ट, अजय भट्ट पहले से मौजूद
उत्तराखंड बीजेपी के कोर ग्रुप के नेता भी बैठक में शामिल
उत्तराखंड BJP प्रभारी दुष्यंत गौतम ने संबोधन शुरू किया
बैठक के लिए आए CM त्रिवेन्द्र ने पत्रकारों से कन्नी काटी
कैमरों से करीब-करीब बचते हुए बैठक के लिए गए त्रिवेन्द्र
18 मार्च के पहले उत्तराखंड में फेरबदल होना पक्का: सूत्र
“मुख्यमंत्री बदला जाएगा अथवा मंत्रिमंडल विस्तार होगा”
BJP के 11 विधायक 1 मंत्री सीएम त्रिवेन्द्र से नाराज़ हैं
गैरसैंण में सदन से भी BJP के कई विधायक रहे गैर-हाज़िर
आनन-फानन में 4 दिन पहले ही वि.स. सत्र स्थगित हुआ
BJP आलाकमान भी CM त्रिवेन्द्र रावत से संतुष्ट नहीं: सूत्र