उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड # सरकार के चार साल पूरे होने पर अब नहीं मनेगा जश्न, आदेश देखें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भाजपा सरकार अब 18 मार्च को पूरे होने वाले चार साल में जश्न नहीं मनाएगी। मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद स्थितियां पहले जैसे नहीं रही हैं। ये ही वजह है कि अब जश्न नहीं मनाया जा रहा है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने पत्र जारी करते हुए 12 मार्च के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है। जिसमें 18 मार्च को विधानसभा वार प्रस्तावित कार्यक्रमों को किए जाने का आदेश जारी किया गया था। शुक्रवार 12 मार्च को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर 18 मार्च को सरकार के चार साल पूरे होने पर पूर्व की भांति कार्यक्रम प्रस्तावित करने के निर्देश दिए थे। जिससे आज स्थगित कर दिया गया है। अब राज्य में बनी नई तीरथ रावत सरकार 18 मार्च को सरकार के चार साल का जश्न नहीं मनाएगी। आदेश में कहा गया है कि कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त किए जा रहे हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड