जनपद चम्पावतनवीनतम

एआरटीओ ने मेरा फोन नंबर ब्लाक कर दिया : विधायक पूरन फर्त्याल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रदेश में अफसरसाही किस तरह बेलगाम हो गई है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को यह बात सार्वजनिक रूप से कहनी पड़ी की कुछ अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते। इतना ही नहीं उन्होंने एआरटीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने तो उनका नंबर भी ब्लाक कर दिया है। जिला सभागार में सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे विधायक एआरटीओ पर भड़क उठे। उनका कहना था कि एआरटीओ की ओर से उनके फोन नंबर को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके चलते कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे नंबर से फोन करने पर एआरटीओ फोन उठा लेती हैं, लेकिन उनके नंबर से उन्हें फोन ही नहीं लगता। जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाने वाले अधिकारियों को जल्द अपने व्यवहार में सुधार लाने अन्यथा खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी। निगरानी समिति की बैठक शुरू होते ही विधायक फर्त्याल ने कड़े तेवर दिखा अधिकारियों को फटकार लगाई।

क्रस बैरियर की घटिया गुणवत्ता पर भी उठाए सवाल
चम्पावत। निगरानी समिति की बैठक में विधायक पूरन सिंह फर्त्याल और भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बारहमासी सड़क में क्रस बैरियर की घटिया गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चल्थी में सड़क का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका है। उनका कहना था कि कार्यदायी विभाग के अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड