उत्तराखण्ड

कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने की कवायद शुरू, कैबिनेट की बैठक में डीपीआर के लिए एक करोड़ मंजूर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अध्यक्षता में देहरादून सचिवालय में हुए कैबिनेट की बैठक में पांच प्रस्तावों को लाया गया। जिसमें हरिद्वार में कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए राज्य सरकार ने कुंभ कामों में शिथिलता दी है। इसके अलावा गोपन विभाग का नाम बदलकर मंत्रि परिषद किया गया है। जिसे कैबिनेट की मंजूरी दी। इसके अलावा फोर्टीज हॉस्पिटल का कार्यकाल कैबिनेट ने एक साल और बढ़ाया है। इसके साथ ही कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने का विचार कैबिनेट के सामने लाया गया। जिसके लिए कैबिनेट ने एक करोड़ रुपये डीपीआर के लिए मंजूर किया है।

1- कुंभ क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर कैबिनेट ने दी शिथिलता।
2- गोपन विभाग का नाम बदलकर किया गया मंत्री परिषद।
3- फोर्टिज हेल्थ सेंटर का बढ़ाया गया 1 साल का कार्यकाल।
4- कोटद्वार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार एक करोड़ की मिली मंजूरी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड