क्राइम

कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर कार में महिला से दुष्कर्म, रातभर कार में ही अचेत रही महिला

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला पूरी रात आरोपित युवक की कार में ही बंद रही। सुबह उसे जब होश आया तो तल्लीताल पुलिस के पास पहुंचकर उसने मुकदमा दर्ज कराया। महिला का आरोप है कि गुरुवार को वह किसी काम को लेकर नैनीताल आई थी। शाम को जब वह घर लौटने लगी तो उसे उसके क्षेत्र का ही परिचित युवक खड़क सिंह मिल गया, जिसकी कार में बैठकर वह घर को निकल गई। रास्ते में युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसे पीने के बाद वह बेसुध हो गई। इसके बाद युवक ने उससे दुष्कर्म किया और फिर गाड़ी में ही बंद कर चला गया। सुबह जब होश आया तो ग्रामीणों ने उसे कार से बाहर निकाला। आरोप है कि युवक अब यह बात किसी को नहीं बताने के लिए दबाव बना रहा है। साथ ही उसे व उसके स्वजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी खड़क सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 342, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड