चम्पावत के अमित पांडेय की #GATE की परीक्षा में आल इंडिया में 16वीं रैंक
चम्पावत। जिला मुख्यालय के कनलगांव वार्ड के रहने वाले राज्य आंदोलनकारी डीके पांडेय के प्रतिभावान पुत्र अमित पांडेय ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (GATE) की परीक्षा में देश में 16वीं रैंक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। अमित ने 100 में से 84.52 अंक प्राप्त कर यह सफलता हासिल की है। अमित ने 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से हासिल की। उन्होंने बीटेक पंतनगर विवि से किया। अमित वर्तमान में आईआईटी रुड़की से एमटेक कर रहे हैं। अमित की मां मीरा पांडेय गृहणी हैं। तीन भाईयों में अमित मझले भाई हैं। अमित की उपलब्धि पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष बसंत तड़ागी, नवीन मुरारी समेत तमाम लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
GATE Result 2021: गेट 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल गेट (GATE) परीक्षा में कुल 17.82 फीसदी छात्र पास हुए हैं। गेट परीक्षा में कुल 7,11,542 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 1,26,813 अभ्यर्थियों ने एग्जाम में सफलता पाई है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (GATE) का रिजल्ट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। रिजर्ट आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जारी हुआ है। गेट परीक्षा में पास कुल विद्यार्थियों में 98732 पुरुष और 28081 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। अभ्यर्थी 30 मार्च से लेकर 30 जून तक फ्री में गेट परीक्षा 2021 का स्कोरकोर्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि गेट परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च को जारी होने वाला था, लेकिन तय वक्त से पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल गेट परीक्षा के लिए 8,82,684 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जबकि बीते साल 8.59 लाख उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया था। परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के लिए जारी दिशा-निर्देशों के तहत 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को हुआ था।