जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के नवागत डीएम विनीत तोमर ने की पत्रकार वार्ता, जानें क्या कहा उन्होंने

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नवागत डीएम विनीत तोमर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि उनकी महत्वपूर्ण प्राथमिकता कोविड-19 है। उनका प्रयास रहेगा कि कोविड महामारी जनपद में ना फैले। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन्हें टीकाकरण का प्रथम डोज लगा है, उन्हें दूसरा डोज भी समय से लगे। तीसरे चरण के वैक्सिनेशन में केंद्र/ राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी रोजगार परक योजनाओं मे तेजी लाई जाएगी। जिला योजना, राज्य व केंद्र योजनाओं के विकास योजनाओं में प्रगति लायी जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की विभागीय अड़चन आती है तो उसका समाधान बिना समय गवाए किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता करते डीएम चम्पावत विनीत तोमर।

बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री की 95 घोषणाएं हैं। जिनमें से लगभग आधी पूरी हो चुकी हैं व शेष कार्यों में तेजी लाई जाएगी। जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में भी तेजी से कार्य किया जाएगा। जिससे जनपद के लोगों को भी लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी पूर्णागिरी मेले की जो भी अवधि तय की जा चुकी है, मेला उसी अवधि तक चलेगा तथा मेले के दौरान कोविड-19 का पूर्णतः पालन किया जाएगा। जिससे यह महामारी जनपद में ना फैले। इस मौके पर एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, एसडीएम अनिल गर्ब्याल, आरसी गौतम, जिला क्रीड़ा अधिकारी/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आरएस धामी आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड