नवीनतम

चम्पावत के निजी स्कूलों का ऐलान # ट्यूशन फीस देने के बाद ही मिलेगा अगली कक्षा में प्रवेश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। निजी स्कूलों की एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि छात्र छात्राओं को पिछले शिक्षा सत्र की ट्यूशन फीस देने के बाद ही अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने बैठक करने के बाद ये ऐलान किया है। संगठन ने अपने निर्णय से सीईओ आरसी पुरोहित को भी अवगत करा दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पब्लिक स्कूल एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने बैठक कर तय तय किया है कि छात्र छात्राओं के स्कूल बदलने पर संबंधित स्कूल को अदेयता प्रमाण पत्र पेश करना होगा। कहा गया है कि कोरोना काल के दौरान सभी स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई कराई थी। यह भी कहा गया है कि अभिभावक से शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त अन्य फीस नहीं ली जाएगी। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसायटी बैठक में नवीन जोशी, श्याम कार्की, मनोज पंत, लोकेश पांडेय, पंकज मुरारी, शैलेश मुरारी, अमित मुरारी, देव जोशी, राजीव पांडेय, हेमन्त शर्मा, चंदन जोशी, गिरीश अधिकारी मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड