क्राइमजनपद चम्पावत

चम्पावत पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति की रकम वापस करवाई

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति की रकम वापस करवाई है। पुलिस के अनुसार एक मार्च को कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रान्तर्गत आवेदक उमेश सिंह पुत्र भवान सिंह, निवासी टम्ट काण्डे, पो0 ढोरजा को अज्ञात साइबर ठग द्वारा कॉल कर अपने को फौज का सिपाही बताकर दूसरी जगह ट्रान्सफर होने पर वादी उमेश सिंह को मोटरसाइकिल बेचने के नाम पर गूगल पे के माध्यम से ओटीवी भेजकर पैसे भेजने को कहा गया। जिस पर विश्वास कर वादी उपरोक्त द्वारा उसके गूगल पे के माध्यम से एक मार्च को 2150, दो मार्च को 270, 12270, 12000 और 270 रुपये का भुगतान किया गया। साइबर ठग द्वारा बार बार पैसे भेजने के अनुरोध पर उमेश सिंह को शक हुआ और उसने साइबर सैल चम्पावत को इसकी सूचना दी। इस पर प्रभारी निरीक्षक साइबर सैल ने त्वरित कार्यवाही की और उमेश सिंह से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित गूगल पे नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर सैल हरपाल सिंह, कांस्टेबल बिहारी लाल, सद्दाम हुसैन व सपना ढेक शामिल रहीं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड