जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में पुलिस जवानों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त “स्मार्ट पुलिस बैरक व मैस” का किया गया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर चम्पावत जिले में भी आधुनिक पुलिस बैरक व मैस तैयार की गई हैं। चम्पावत जिले में पुलिस लाईन चम्पावत, कोतवाली चम्पावत, थाना टनकपुर, थाना लोहाघाट, चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत, चौकी ठुलीगाड थाना टनकपुर की बैरकों का उच्चीकरण किया गया है। बुधवार को एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस लाइन चम्पावत में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित “स्मार्ट पुलिस बैरक” का उद्घाटन किया। एसपी ने कहा कि आधुनिक बैरक बनने से कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार होगा। कर्मचारियों को ड्यूटी के उपरान्त बैरिकों में आकर घर जैसा सुकुन महसूस हो सकेगा। सभी जवानों को अन्यत्र पोस्टिग होने या ड्यूटियों में बाहर जाने के दौरान भारी भरकम सामान व बिस्तर को लादकर नहीं ले जाना पड़ेगा। स्मार्ट पुलिस बैरकों में दीवान बैड तथा प्रत्येक बैड के पास जवानों के सामान को सुव्यवस्थित तरीके से रखने के लिए एक-एक अलमारिया एवं अन्य डैस्क स्थापित की गई हैं, जिसमें जवान अपना सामान सुरक्षित रख सकेंगे। पुलिस बैरकों के अतिरिक्त जनपद चम्पावत में पुलिस भोजनालयों का भी उच्चीकरण किया गया है। जिसमें भोजनालयों का उच्चीकरण कर साफ-स्वच्छ बनाया गया है तथा भोजनालय में भोजन गर्म करने व अन्य हेतु आधुनिक मशीनों को लगाया गया है। जिससे जवानों को ड्टियों से देरी से आने पर भी साफ-स्वच्छ माहौल में गरमा-गरम भोजन उपलब्ध रहेगा। उच्चीकृत भोजनालयों में जवानों को भोजन करते समय अपने घर में भोजन करने जैसा अनुभव होगा। इसके अतिरिक्त भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता को भी उच्च कोटि का किया गया है। जिसमें सप्ताह में एक दिन पहाड़ी व्यंजनों को भी शामिल किया गया है।


बैरिकों व मैस के साथ ही चम्पावत के पुलिस कार्यालय का भी उच्चीकरण किया गया है। जिसमें जिला नियन्त्रण कक्ष (डीसीआर), साइबर/सर्विलांस सैल कार्यालय, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन कार्यालय का भी उच्चीकरण किया गया है। जिसमें कार्यालय की भारी-भरकम फाइलों के दबाव को कम कर आधुनिक/सुसज्जित तरीके कार्यालय का उच्चीकरण किया गया है। एसपी ने बताया कि जनपद की अन्य पुलिस बैरकों की मरम्मत कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरिक बनाने की कार्यवाही जारी है। उद्घाटन अवसर पर एसपी की धर्मपत्नी शिखा सिंह भी मौजूद रहीं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड