जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -
चम्पावत में डीएम को ज्ञापन सौंपते बीडीसी सदस्य।

चम्पावत। चम्पावत के कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तमाम बीडीसी सदस्यों ने आज डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि आज क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई थी। पांच मिनट बाद ही बैठक समापन की घोषणा कर दी गई। जिससे दूर दूर से आए क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी बातें नहीं रख पाए। विकास कार्यों की बातें नहीं हो पाईं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने इसे अपना अपमान बताया है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम से आज की बैठक को निरस्त कर दुबारा बैठक बुलाने और पूर्व में जो कार्य हो चुके हैं उन्हें कार्य योजना से हटाए जाने की मांग की। बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक के माध्मय से होने वाले कार्यों को टेंडर प्रक्रिया के तहत कराए जाने की भी मांग उठाई है। इससे पहले क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक को पांच मिनट में समाप्त किए जाने के विरोध में खंड विकास अधिकारी का घेराव भी किया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख पर मनमानी किए जाने का आरोप भी लगाया है। ज्ञापन देने वालों में उमेश खर्कवाल, मुकेश महराना, सुंदर बोहरा, कमल रावत, राजेश उप्रेती, मनोज जोशी समेत तमाम बीडीसी सदस्य शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड