टनकपुर

छात्र छात्राओं को कोविड—19 से बचाव को लेकर किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ में कोविड—19 से बचाव को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ.मोहम्मद शाहिद ने छात्र छात्राओं को कोविड से बचने के उपाय बताए। उन्होंने इम्म्युन सिस्टम को मजबूत करने के लिए लगातार तुलसी व मुलेठी का प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही सुबह शाम नमक पानी से गरारा करने और सूक्ष्म योग करने को भी कहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिलोचन जोशी ने आत्मशक्ति को मजबूत करने के लिये नशीले पदार्थो बीड़ी, सिगरेट, गुटका और शराब से दूरी बनाये रखने के लिए जन जन को जागरूक करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर पल्लव जोशी, रचित बल्दिया, अकबर अली, पवन कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में कक्षा 9 व 10 के 40 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड