जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर तहसील परिसर में हुआ बैठकी होली का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। तहसील ​परिसर स्थित मंदिर में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की ओर से बैठकी होली का आयोजन किया गया। हरेला क्लब के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या एवं बैठकी होली में टनकपुर के साथ ही बनबसा क्षेत्र के होल्यारों ने​ शिरकत की। एसडीएम कफल्टिया ने यह आयोजन अपने सुपुत्र अद्वित के जन्मदिवस के अवसर पर किया। बैठकी होली में अनिल पालीवाल, महेश मुरारी, जितेंद्र भट्ट, नीरज कापड़ी, शंकर दत्त जोशी, दिनेश भट्ट, देवेंद्र सिंह सामंत, शंकर प्रजापति, बसंत राय, मोहित गड़कोटी, वेद प्रकाश पंत ने भजन गायन के साथ ही बैठकी होली का भी गायन किया।

इस दौरान ”मैं रंग होली कैसे खेलूं सांवरिया के संग, राधे नंद कुंवर समझा रही”, जन्म लिए रघुरैया अवध में बाजे बधाइयां समेत कई भजन व होली गीत गाए। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक धरोहरों को बढ़ावा देना आम और खास लोगों की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में जो भी आयो​जन होते हैं, वह गरीब जनता की मदद करने या​ फिर सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के साथ आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर घनश्याम कफल्टिया, गंगा कफल्टिया, गुंजन शर्मा कफल्टिया, तहसीलदार खुशबू पांडे, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, राजेंद्र कुमार, हरेला क्लब संरक्षक एडवोकेट धर्मेंद्र चंद, शंकर दत्त गड़कोटी, एमएन जोशी, अध्यक्ष डीडी भट्ट, अजय गुरुरानी, अनिल गड़कोटी, कमल गड़कोटी, कैलाश गहतोड़ी, एलडी गहतोड़ी, दिनेश शास्त्री, रामदेव आर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड