जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में आयोजित हुआ वोट फॉर पवनदीप राजन कार्यक्रम, पवनदीप को इंडियन आइडियल का विजेता बनाने का किया गया आह्वान

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में वोट फॉर पवनदीप राजन कार्यक्रम का शुभारंभ करते पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार व अन्य।

टनकपुर। इंडियन आइडियल में धमाल मचा रहे चम्पावत के गायक कलाकार पवनदीप राजन को सपोर्ट करने और उनके लिए अधिक से अधिक वोट करने करने की अपील करने के लिए मंगलवार को विजन पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा रहे। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी ने किया। कार्यक्रम में कई फिल्मी गीत गाए गए। इस दौरान पालीवाल म्यूजिक एकेडमी के संगीताचार्य अनिल पालीवाल, बिछुआ खटीमा के रोहित कापड़ी ने बांसुरी, तबले में मास्टर सौरभ पालीवाल ने, ढोलक में मास्टर नीरज कापड़ी ने, कीबोर्ड में मास्टर प्रत्यक्ष भंडारी एवं बैंजो में उस्मान अली ने संगत दी। मेघा मिश्रा, कोमल रौतेला और नेहा पंत ने सरस्वती वंदना की। उसके बाद तन्वी यादव ने ‘ओढ़ ली चुनरिया मैने तेरे नाम की’ गुफरान अली ने ‘देर न हो जाए कहीं’ , बासू भाई ने ‘हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम’, बनबसा में सरस्वती संगीत कला एकेडेमी के संचालक जितेन्द्र भट्ट ने ‘दमा दम मस्त कलंदर’, कोमल रौतेला ने ‘रणसिंग बाजो’, नवल किशोर तिवारी ने ‘तुम तो ठहरे परदेशी’, गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मेघा मिश्रा, डिम्पल कठायत, कनिका बसेरा, सानिध्य देउपा आदि ने जबरदस्त प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर विज़न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार देउपा, सभासद सविता बिष्ट, गैड़ाखाली के ग्राम प्रधान देव सामंत, डॉ वीके जोशी, सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने पवनदीप राजन के लिए स्कूल की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पवनदीप राजन चम्पावत जिले का नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पवनदीप राजन के लिए अधिक से अधिक वोट करें। प्रधानाचार्य नवलकिशोर तिवारी ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम जल्द ही बनबसा और खटीमा में भी आयोजित किए जाएंगे। अनिल पालीवाल ने कहा कि समस्त संगीत प्रेमी इस मंच पर एकत्रित होकर पवनदीप राजन के प्रति अपना समर्थन प्रकट करते हैं। नवलकिशोर तिवारी ने बताया कि लोग सोनी लिव ऐप को डाउनलोड कर शनिवार और रविवार को रात्रि 8:00 से 12:00 के मध्य पवनदीप राजन को वोट कर सकते हैं।

टनकपुर में वोट फॉर पवनदीप राजन कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड