टनकपुरनवीनतम

टनकपुर में पीलीभीत के शिफान ने जीता पतंगबाजी का मुकाबला

ख़बर शेयर करें -
पतंग प्रतियोगिता के विजेता शिफान को पुरस्कृत करते पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार।

टनकपुर। बसंत पंचमी के अवसर पर नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से पतंगबाजी का मुकाबला आयोजित किया। जिसे शिफान ने जीता। रामलीला मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीओ अविनाश वर्मा, एसओ जसवीर चौहान व डॉ.मानवेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 52 पतंगबाजों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता पीलीभीत के रहने वाले शिफान रहे। रवि कनौजिया ने द्वितीय व सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रामलीला कमेटी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने कहा कि रामलीला कमेटी द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह बेहद सराहनीय है। इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, महामंत्री शुभम पांडे, नवयुवक रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संजय गर्ग, गौरव गुप्ता, सचिव नीरज सिंह, कार्यक्रम संचालक अमित वर्मा, अंकुर टंडन, अतुल शारदा, शगुन, अमित, परवेज़ समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस मौके पर नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के संयोजक सामश्रवा आर्य ने प्रतिभागियों व स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। आर्य ने कहा कि सभी संस्थाओं द्वारा युवाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। इससे युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। वहीं युवा नशे से दूर भी रहते हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड