टनकपुरनवीनतम

टनकपुर लोकेश जोशी बने बैंक में सहायक प्रबंधक, सिटीजन लाइब्रेरी से कर रहे थे तैयारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर के वार्ड नंबर 11 कार्की फार्म निवासी लोकेश जोशी पुत्र खीमानंद जोशी का चयन स्टेट बैंक में सहायक प्रबंधक पद पर हुआ है। वह तहसील परिसर में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया द्वारा स्थापित की गई सिटीजन लाइब्रेरी से तैयारी कर रहे थे। उनकी उपलब्धि पर एसडीएम ने भी बधाई दी है। लोकेश सिटीजन लाइब्रेरी से तैयारी करने वाले पहले छात्र हैं, जिन्हें सफलता मिली है। लाइब्रेरी में तमाम अन्य कई छात्र भी तैयारियां कर रहे हैं। उन्हें ​समय समय पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का भी मार्गदर्शन मिलता रहता है। लोकेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ ही एसडीएम को भी दिया है। उन्होंने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया एवं उनकी धर्मपत्नी गुंजन शर्मा कफल्टिया उपायुक्त राज्य आयकर विभाग को लाइफ की बेस्ट शिक्षक का दर्जा दिया है। एसडीएम ने लोकेश व उनके परिजनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि टनकपुर के ऐसे युवाओं से सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो अपने परिवार के साथ अब इतनी भविष्य का भी पूर्ण रूप से विकास करते हैं। लोकेश जोशी को उनकी उपलब्धि पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, समाजसेवी धर्मानंद पांडेय, रोहिताश अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष पूरन मेहरा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, धर्मेंद्र चंद समेत तमाम लोगों ने बधाई दी है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड