टनकपुरनवीनतम

डीएम ने पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, अधिकारियों दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। होली के अगले दिन से शुरू होने वाले मां श्री पूर्णागिरि के मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी विनीत तोमर, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने अधिकारियों, मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ मां पूर्णागिरि क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने भैरव मंदिर से लेकर मां पूर्णागिरि मंदिर तक विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेले में आने वाले श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को लेकर भी जानकारी हासिल की। सभी को शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्णागिरि क्षेत्र में बूम, भैरव मंदिर के पास तथा ठुलीगाड़ में पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सहायक अभियंता लोनोवि एपीएस बिष्ट को बतटागाड़ के पास खराब हो रही सड़क को मेले से पूर्व ठीक करने के निर्देश दिए, जिससे श्रदालुओं को आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इससे पहले डीएम ने मां पूर्णागिरि के मंदिर में पूजा अर्चना भी की। पूजा अर्चना मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय ने संपन्न कराई। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया, सीओ अविनाश वर्मा, एएमए जिला पंचायत राजेश कुमार, ईई यूपीसीएल एसके गुप्ता, ईई आरडब्लूडी केके जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे, रेंजर बूम गुलजार हुसैन, मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय, पूर्व अध्यक्ष किशन तिवारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड