जनपद चम्पावतटनकपुरशिक्षा

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान की दो छात्राओं ने अखिल भारतीय स्तर परीक्षा में बाजी मारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। यहां स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग में अध्ययनरत चतुर्थ वर्ष की दो छात्राओं फरीना अंसारी तथा निकिता जोशी ने अखिल भारतीय स्तर की गेट 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। फरीना ने इस परीक्षा के लिए दो विषयों सिविल इंजीनियरिंग तथा एनवायरमेंट साईंस व निकिता जोशी ने 1 विषय सिविल इंजीनियरिंग से आवेदन किया था। फरीना ने अखिल भारतीय स्तर पर एनवायरमेंट साईंस में 1104वीं व सिविल में 4537वीं तथा निकिता ने सिविल में 9178वी रैंक हांसिल की है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल तथा समस्त शिक्षकों समेत स्टाफ ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं दूसरी ओर दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया और कहा कि हम सभी को अपना एक लक्ष्य तय करके नियमित रूप से उसको लेकर सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए। निकिता जोशी का सपना इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर आईईएस तथा फरीना अंसारी का सपना सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण आईएएस बनकर समाज की सेवा करना है। निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा है कि छात्राओं की सफलता को देखते हुए भविष्य में आने वाले विद्यार्थी भी सही दिशा में मेहनत कर संस्थान व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर समाज की सेवा करेंगे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड