जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

दरोगा से अभद्रता करने पर पुलिस ने विधायक के पीआरओ को किया हवालात में बंद, चालान कर छोड़ा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। विधायक के पीआरओ पर दरोगा से अभद्रता का आरोप लगा है। पुलिस ने दरोगा से अभद्रता करने पर पीआरओ को हवालात में बंद कर दिया। बाद में माफीनामा लिखवाया और चालान कर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि विधायक के पीआरओ को हवालात में बंद किए जाने के विरोध में भाजपा नेताओं ने थाने में हंगामा काटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 27 फरवरी को बनबसा क्षेत्र में एक वाहन की टक्कर से एक बच्चा घायल हो गया था। विधायक के पीआरओ शत्रुघन कोठारी के मुताबिक तब घायल बच्चे का उपचार उन्होंने कराया था। उसके बाद वह कहीं बाहर चले गए थे। कहा जा रहा है कि इस बीच घायल बच्चे के परिजनों व बाइक चालक के बीच समझौता हो गया। विधायक के पीआरओ ने बाहर से लौटने के बाद मामले को लेकर बनबसा थाने में तहरीर देनी चाही। इस पर बनबसा पुलिस ने उन्हें मामला टनकपुर थाना क्षेत्र का होने की बात कहते हुए टनकपुर थाने में जाने को कहा। बताया जा रहा है कि उसके बाद पीआरओ कोठारी देर शाम तहरीर लेकर टनकपुर थाने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक थाने में उनका सामना मनिहारगोठ चौकी प्रभारी हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना वाला क्षेत्र मनिहारगोठ चौकी क्षेत्र में ही आता है। आरोप है कि उन्होंने दुर्घटना के मामले में दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए अभद्रता करनी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और लॉकअप में डाल दिया। सूचना पर तमाम भाजपा नेता थाने पहुंच गए। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने पुलिस एक्ट में चालान करने व माफीनामा लिखाने के बाद पीआरओ को छोड़ दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश दत्त ने बताया कि उप निरीक्षक के साथ अभद्रता करने पर आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट के तहत चालान कर अर्थदंड वसूला गया। उससे माफीनामा भी लिखाया गया है। वहीं पीआरओ शत्रुघन कोठारी का कहना है कि वह पीड़ित बच्चे को न्याय दिलाने के लिए थाने पहुंचे थे। जब वह टनकपुर थाने में तहरीर देने गए तो उनका फोन पुलिस ने जब्त कर लिया और उनके साथ अभद्रता की गई। इस मामले को लेकर वह कल एसपी से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपेंगे और संबंधित दरोगा के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड