दर्दनाक हादसा # दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत
काशीपुर। बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों में कोहराम मच गया। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी गजेंद्र पुत्र रामभरोसे सोमवार की शाम होली का त्यौहार मना कर अपने ससुराल मोहल्ला टांडा उज्जैन आ रहा था। इसी बीच बांसखेड़ा के पास सामने से आ रही बाइक आपस में भिड़ गई। हादसे में गजेंद्र के साथ ही दूसरी बाइक में सवार ग्राम गिन्नी खेड़ा निवासी संजीव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए घायलों को एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां गजेंद्र ने दम तोड़ दिया, जबकि संजीव को डॉक्टरों ने मुरादाबाद रेफर कर दिया। बताया जा रहा है संजीव की भी इलाज के दौरान मुरादाबाद में मौत हो गई।