उत्तराखण्डदेशनवीनतम

देहरादून में बाइक डिवाइडर से टकराई, बिहार के दो युवकों की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मोहकमपुर में बाइक डिवाइडर से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि उनका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बुधवार देर रात हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसएसआइ राजविक्रम पंवार ने बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक देहरादून से डोईवाला की तरफ जा रहे थे। मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के निकट तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। घायलों को एंबुलेंस से दून अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने नितीश कुमार व प्रदीप दोनों निवासी ग्राम कुटी करिया, अररिया बिहार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, देव कुमार निवासी ग्राम कुटी करिया केसरा, अररिया बिहार का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों युवक देहरादून में मजदूरी करते थे। तीनों युवक आधी रात को कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घायल युवक के अभी बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिए गए हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड