जनपद चम्पावतनवीनतम

पहाड़ की पीड़ा # चम्पावत जिले में पहाड़ी से गिर कर महिला की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के कलजाख खर्क में गाय चराने जंगल गई एक महिला की तेंदुए से बचने के प्रयास में खाई में गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम कलजाख खर्क निवासी गौरा देवी (60) पत्नी सोबी दत्त जोशी पड़ोस के जंगल में गाय चरा रही थी। इस दौरान तेंदुए ने उनकी बछिया पर हमला कर दिया। दहशत में आई गौरा देवी ने तेंदुए से बचने का प्रयास किया। इसी बीच उनका पैर फिसला और वह गहरी खाई में गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के मुताबिक गौरा देवी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। उन्होंने जिला प्रशासन से और वन विभाग से शीघ्र तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड