टनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेला # 50.21 लाख में छूटा भैरव मंदिर वाहन पार्किंग का ठेका

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम का भैरव मंदिर वाहन पार्किंग का ठेका सरकारी बोली से महज 21 हजार रुपये अधिक में छूटा है, जबकि बाल मुंडन और बूम वाहन पार्किंग का ठेका सरकारी बोली से कम राशि के कारण फिर निरस्त किए गए हैं। निरस्त हुए दोनों ठेकों के लिए अब पांच मार्च तक मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। ठेका आवंटन समिति छह मार्च को निविदाएं खोलेगी। मेले से पूर्व मां पूर्णागिरि धाम में भैरव मंदिर, बूम वाहन पार्किंग और बाल मुंडन की व्यवस्था के ठेके आवंटित करने को मेला समिति ने दूसरी बार मुहर बंद निविदाएं आमंत्रित की थीं, जो मंगलवार को खोली गईं। मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता वाली ठेका आवंटन समिति की निगरानी में खोली गईं निविदाओं में भैरव मंदिर वाहन पार्किंग का ठेका सरकारी बोली से 21 हजार रुपये अधिक 50.21 लाख रुपये में उचौलीगोठ निवासी गणेश सिंह महर के नाम आवंटित हुआ है, जबकि बूम वाहन पार्किंग और बाल मुंडन का ठेका सरकारी बोली से कम राशि की निविदाएं होने के कारण निरस्त किया गया है। बाल मुंडन की न्यूनतम सरकारी बोली 72 लाख और बूम पार्किंग की न्यूनतम सरकारी बोली 20 लाख रुपये निर्धारित है। ठेका आवंटन समिति ने निरस्त हुए बूम पार्किंग और बाल मुंडन के ठेके के लिए पुन: मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की हैं। निविदाएं छह मार्च को खोली जाएंगी। इस मौके पर जिला पंचायत के एएमए राजेश कुमार, एआरटीओ रश्मि भट्ट, उपकोषाधिकारी, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड