क्राइमजनपद चम्पावतनवीनतम

प्रधानी के चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए चरस खरीद कर ले जा रहा था, धरा गया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रही है। इसी के तहत चम्पावत पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 650 ग्राम चरस बरामद की है। शनिवार को कोतवाली चम्पावत, एचपीयू व यातायात पुलिस ने चैकिंग के दौरान धौन के पास से मुन्नालाल पुत्र उमाशंकर, उम्र 60 वर्ष, निवासी मजरा कुंडरिया, थाना नवाबगंज, तहसील बहेड़ी, जिला बरेली को गिरफ्तार कर उसके पास से 650 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ कोतवाली चम्पावत में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आगामी समय में उत्तर प्रदेश मे ग्राम प्रधान के चुनाव होने वाले हैं। जिसमें वह प्रधानी का चुनाव लड़ने वाला है। वोटरों को आकर्षित करने के लिए वह चम्पावत क्षेत्र से चरस खरीद कर ले जा रहा था। पुलिस टीम में एसएसआई सुरेंद्र खड़ायत, प्रभारी एचपीयू ज्योति प्रकाश, कांस्टेबल पूरन सिंह, सुरजीत राणा, जीवन सौन, दुर्गानाथ व मनोज पंत शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड