जनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने टनकपुर में फूंका केंद्र सरकार का पुतला

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। लगातार बढ़ रही महंगाई ​के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोतीराम चौराहे में केंद्र सरकार व राज्य सरकार का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। जिससे जनता त्रस्त हो गई है। भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। प्रदर्शन करने वालों में नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, भीम सिंह, नासिर हुसैन, भैरव दत्त जोशी, अनिल प्रसाद सिन्हा, खालिद अंजुम, गोपाल बिष्ट, कामरान अंसारी, संजय गर्ग, हेम चंद्र जोशी, बच्ची सिंह महर, अशोक मुरारी, सतीश पांडेय, फैसल सिद्दीकी, कमल पंत, सूरज बोहरा, बसंत राय, जावेद सिद्दीकी, नीरज मिश्रा, इंद्रदेव विश्वकर्मा, मोहन सिंह, आसिफ खान, रूपेश सक्सेना, दीपक पांडे, शाहवेज अंसारी, ईशु अग्रवाल, युवराज कोहली, मोहम्मद आदिल आदि शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड