जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

बनबसा पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, चोर को गिरफ्तार कर सारा माल किया बरामद

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस ने पिछले दिनों हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया सारा माल बरामद किया है। पचपखरिया की आदर्श कॉलोनी के रहने वाले प्रकाश नाथ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 फरवरी को वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गया था। जब वह दो मार्च को घर लौटा तो पता चला कि चोर उसके घर के चैनल गेट का ताला तोड़कर घर में घुसकर एलईडी टीवी, लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम तथा एक मोबाइल फोन आदि चोरी कर ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शारदा बैराज चौकी प्रभारी गोविंद बिष्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबीरखास को सतर्क कर सुरागरसी पतारसी करते हुए क्षेत्र में लगातार चैकिंग अभियान चलाया और सर्विलांस/सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी मामले के खुलासे के प्रयास किए। पुलिस टीम ने गुरुवार को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 23 वर्षीय अजीम पुत्र बाबू ग्राम पचौमी, थाना फरीदपूर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश को चोरी किए गए सारे सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को स्ट्रांग फार्म के सामने बने यात्री शेड के पास से गिरफ्तार किया गया। वह चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए पीलीभीत जाने की फिराक में था। आरोपी अजीम ने बताया कि वह एक वर्ष से बनबसा क्षेत्र में स्थित एक बारबर की दुकान में काम करता था। प्रकाश नाथ का घर उसकी दुकान के सामने था। वह काफी समय से घर की निगरानी कर रहा था। जब उसने देखा कि प्रकाश नाथ दो—तीन दिन के लिए घर से बाहर गया है तो मौका पाकर उसने रात में घर के चैनल गेट का ताला तोड़कर घर से सामान चोरी कर लिया। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी, शारदा बैराज चौकी प्रभारी गोविंद सिंह बिष्ट, कांस्टेबल हरीश नाथ, शैलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड