उत्तराखण्ड

भाई की सगाई में नहीं बुलाया तो महिला ने फांसी लगाकर जान दी

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। अधोईवाला में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि रविवार को महिला के भाई की सगाई थी, लेकिन मायके वालों ने उसे आमंत्रित नहीं किया। इससे महिला तनाव में थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि रविवार दोपहर को कोरोनेशन अस्पताल से सूचना मिली कि मृतका पुष्पा निवासी विजयनगर, अधोइवाला को मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना पर थाना रायपुर से उपनिरीक्षक जांच के लिए अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक जांच में फांसी की बात सामने आई। स्वजनों से पूछताछ में पता चला कि पुष्पा देवी विजयनगर में अपने पति व बच्चों के साथ रहती थीं। उनका मायका सहस्रधारा रोड पर काननकुंज के पास है। महिला के ससुराल व मायके पक्ष की आपस में बनती नहीं है। प्रथम दृष्टया महिला की ओर से आत्महत्या पारिवारिक कारणों से किया जाना प्रतीत हो रहा है। महिला के दो बच्चे हैं व उसकी शादी वर्ष 2000 में हुई थी।

Ad Ad

युवक ने की आत्महत्या
मसूरी में बीते शनिवार को मसूरी-देहरादून हाईवे पर चूनाखाल के समीप कार से बोलेरो, स्कूटी व बाइक को टक्कर मारने वाले 26 वर्षीय युवक ने रविवार सुबह हाथीपांव क्षेत्र में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बारह कैंची क्षेत्र के क्लिफ कॉटेज में रहने वाला 26 वर्षीय राहुल पटवाल पुत्र पुष्कर सिंह पटवाल शनिवार को कार से मसूरी से देहरादून जा रहा था। इस दौरान ब्रेक फेल होने के कारण कार की बोलेरो, स्कूटी व बाइक से टक्कर हो गई थी। बाद में टक्कर से क्षतिग्रस्त वाहन स्वामियों से समझौता हो गया था। पुष्कर सिंह पटवाल ने बताया कि राहुल रात को हाथी पांव के समीप लंबीधार चला गया, जहां वह पर्यटकों को कैंपिंग करवाता था। रविवार सुबह पुष्कर सिंह ने राहुल को फोन किया तो उसने बताया कि वह घर आ रहा है, लेकिन थोड़ी देर में उसने घर फोन किया कि मेरे कारण से घरवालों को बहुत तकलीफ उठानी पड़ रही है इसलिए मैं जा रहा हूं। इस पर पुष्कर सिंह लंबीधार के लिए रवाना हो गए। उनके लंबीधार पहुंचने से पहले ही राहुल के साथियों ने कैंपिंग साइड से एक किमी आगे उसको पेड़ पर लटका हुआ देखा व उसका मोबाइल जमीन पर गिरा हुआ था।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड