जनपद चम्पावतनवीनतम

मां पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाएं हुईं पूर्ण, एसडीएम व सीओ ने लिया जायजा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। होली के अगले दिन से शुरू होने वाले मां पूर्णागिरि धाम के मेले की व्यवस्थाओं का मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया और सीओ अविनाश वर्मा ने मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आगामी 30 मार्च से शुरू होने वाले माता पूर्णागिरी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि नायकगोठ पार्किंग में समतलीकरण एवं झाड़ी कटान का कार्य तेजी से चल रहा है। पानी का कनेक्शन भी लग जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए शौचालयों एवं रैन बसेरों की व्यवस्था कर दी जाएगी। बूम पार्किंग को वन विभाग द्वारा रुकवा दिया गया है, जहां लोगों द्वारा बार-बार खुलवाने की मांग की जा रही है। ठुलीगाड़ में मेला अधिकारी एवं कार्यालय खोया पाया केंद्र एवं मेला उद्घाटन केंद्र बनाया जा चुका है। भैरव मंदिर पार्किंग भी पूर्ण तरह से तैयार है। इसके अलावा भैरव मंदिर में डोली डोका केंद्र वायरलेस केंद्र भी बनाए जा चुके हैं। ठुलीगाड़ एवं भैरव मंदिर एवं काली मंदिर पुलिस चौकियां बनकर तैयार हो गई हैं। उनमें कुछ कमियां पाई गईं, जिन्हें कल शाम तक दुरुस्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ सफाई बिजली व्यवस्था एवं ध्वनि व्यवस्था की व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी हैं।मंदिर संचालन समिति द्वारा दिन और रात कार्य करके सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। जल संस्थान द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है। माता पूर्णागिरि मेला संचालन समिति श्रद्धालुओं के स्वागत एवं सुविधाएं देने के लिए पूर्ण रुप से तैयार हो चुकी है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड