जनपद चम्पावतनवीनतम

मुझे मिलते हैं घर दो-दो फिर भी मैं पराई हूं # मां वाराही धाम देवीधुरा में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें -

पाटी। विकासखंड के मां वाराही धाम देवीधुरा में गुरुवार को महाशिवरात्रि व स्वतंत्रता सेनानी स्व.पंडित घनश्याम शस्त्री की पुण्य स्मृति के अवसर पर राष्ट्रीय सनातन जागरण सेना की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। भव्य कवि सम्मेलन में देश के अनेकों स्थानों से आए कवियों ने कविता पाठ कर समाज में एक नई चेतना का संचार करने की बेजोड़ कोशिश की। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान आमंत्रित कवियों में गज़ल संग्रह “मैं दीवाना हूँ बादल” के लेखक व बुलंदी संस्था के संस्थापक बाजपुर निवासी राष्ट्रीय कवि डॉ. विवेक बादल बाजपुरी, नेपाल की कवियत्री सरिता पंथी, राजस्थान के युवा कवि राकेश शर्मा, लखीमपुर उत्तर प्रदेश के कवि अभिषेक मिश्रा, चम्पावत के युवा कवि हर्षित काल्पनिक, सितारगंज के युवा कवि अनिल जोशी, राष्ट्रीय सनातन जागरण सेना के संस्थापक युवा कवि दीपक सिंह बिष्ट परिवर्तन ने अपनी रचनाओं के माध्यम से शिक्षा, समाज औऱ सरोकार की बात रखी। डा. विवेक बादल बाजपुरी ने ” राम से बड़ा कोई दूजा नहीं नाम है ” रचना प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। चम्पावत के युवा कवि हर्षित काल्पनिक ने ” तूफानों को आग लगा अपनी कस्ती जिन्दा है ” रचना प्रस्तुत की। नेपाल से आई कवियत्री सरिता पंथी ने महिलाओं की बात करते हुए अपनी रचना ” जो बाहर आ नहीं सकती वो बातें लायी हूं, मुझे लूटा है अपनों ने जमाने की सताई हूं, कहीं पर शाम है मेरी कहीं सवेरा है, मुझे मिलते हैं घर दो – दो फिर भी मैं पराई हूं। इस रचना ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को समाज में महिलाओं के कठिन जीवन के हकीकत से रूबरू करा दिया। सनातन जागरण सेना के संस्थापक युवा कवि दीपक सिंह बिष्ट परिवर्तन ने अपनी रचना ” हम कत्यूरों के वंशज हैं शिलालेख लिख जाएंगे ” से युवाओं में नई चेतना का संचार कर दिया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान सनातन जागरण सेना ने मुख्य अतिथि का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इसी सिलसिले में विशिष्ट अतिथि नर राम विश्वकर्मा, आमंत्रित कवि व कवियत्री औऱ क्षेत्रीय सम्मानित व्यक्तियों का भी शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद भुवन चन्द्र जोशी, संस्कृत के विद्वान कीर्ति बल्लभ जोशी, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, ग्राम प्रधान देवीधुरा ईश्वर सिंह बिष्ट, सनातन के सक्रिय सदस्य विमल बिष्ट, आयोजक मंडल के अर्जुन बिष्ट, सौरभ बिष्ट, सनातन के सक्रिय कार्यकर्ता दीपू बिष्ट, सनातन जागरण सेना के राष्ट्रीय प्रचारक सुनील जोशी, ग्राम प्रधान कानीकोट उमेद मेहता, ग्राम प्रधान गंवाई पुष्कर भट्ट, दिनेश चम्याल, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन चम्याल, गोकुल कोहली, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक चम्याल, सनातन के सक्रिय कार्यकर्ता अर्जुन सिंह बिष्ट, सनातन जागरण सेना के विमल बिष्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

जिले के कवियों को मंच प्रदान कर रही है सनातन जागरण सेना
बातचीत के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने कहा अक्सर कवि सम्मेलन टेलीविजन या सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिलता था, लेकिन अब सनातन जागरण सेना के प्रयासों से पहाड़ों में कवि सम्मेलन करवाए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र के साहित्य प्रेमी लोगों व युवाओं का रुझान इस ओर बढ़ रहा है। वहीं सनातन जागरण सेना के संस्थापक बिष्ट का कहना है सनातन जागरण सेना बीते वर्षों से साहित्य, शिक्षा औऱ जन सरोकार की बात करती आई है। हम क्षेत्र के साहित्य प्रेमियों को एक मंच देने का कार्य कर रहे हैं। जिसका आने वाले कुछ ही समय में सकारात्मक संकेत मिलेंगे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड