नवीनतम

रानीखेत में होने वाली भर्ती के लिए चलाई जाएंगी तीन अतिरिक्त बसें

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रानीखेत में होने वाली सेना भर्ती के लिए चम्पावत जिले से तीन अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें संबंधित तहसील में एक दिन पहले उपलब्ध कराई जाएंगी। जबकि टनकपुर डिपो मांग के अनुसार तत्काल बस उपलब्ध कराएगा। इस संबंध में प्रशासन और रोडवेज ने बसों का समय निर्धारित कर दिया है। चम्पावत जिले की चारों तहसीलों की भर्ती 19 फरवरी से रानीखेत में शुरू होनी है। चम्पावत जिले से भी बड़ी संख्या में युवक सेना भर्ती में शामिल होंगे। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन और परिवहन निगम ने जिले की सभी तहसीलों से अतिरिक्त बस चलाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोहाघाट डिपो के एआरएम नरेंद्र गौतम ने बताया है कि 18 फरवरी को सुबह दस बजे लोहाघाट से वाया शहरफाटक रानीखेत के लिए बस रवाना होगी। 19 फरवरी को बाराकोट से सुबह दस बजे रानीखेत के लिए बस का संचालन किया जाएगा। बताया है कि इसी दिन चम्पावत से सुबह नौ बजे बस चलाई जाएगी। जबकि 20 फरवरी को सुबह दस बजे से पाटी के लिए बस का संचालन किया जाएगा। उधर टनकपुर डिपो के एआरएम केएस राणा के मुताबिक भर्ती के लिए बस रिजर्व में रखी गई हैं। टनकपुर से हर दिन रानीखेत के लिए बस का संचालन किया जाता है। इसके अलावा मांग के अनुसार अतिरिक्त बस का संचालन किया जाएगा। जिले से करीब पांच हजार युवकों का भर्ती में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड