उत्तराखण्डनवीनतम

रुद्रपुर में पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर में वरिष्ठ पत्रकार भरत साह के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता किए जाने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में रविवार को पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय के बाहर धरना दिया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन को तेज करते हुए अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की। पत्रकार रुद्रपुर एसपी सिटी एंव सीओ को हटाने की मांग कर रहे हैं। चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने एसपी सिटी व सीओ को नहीं हटाया तो शाम पांच बजे से भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

वहीं भरत साह के साथ हुई अभद्रता व उल्टा उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने से काशीपुर के पत्रकार भी भड़के हुए हैं। उन्होंने भी मीडिया क्लब के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी के नेतृत्व में एएसपी कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने में विकास गुप्ता, आरडी खान, शिवअवतार, कुंदन बिष्ट, दीप पाठक, गुरविंदर सिंह चंडोक, प्रदीप सिंह, विपिन ठाकुर, मुकुल मानव, अरुण कुमार, डा.एमए राहुल, अजीम खान, एफयू खान, नाजिम, मुकिम आदि शामिल रहे। बाद में पत्रकारों ने काशीपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को ज्ञापन भी सौंपा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड