उत्तराखण्ड

रोडवेज प्रबंधन के दो अधिकारियों किया निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। रोडवेज प्रबंधन में ड्यूटी में लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो सहायक यातायात निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। यह दोनों अधिकारी श्रीनगर डिपो के हैं और यह तैनाती स्थल के बजाय ऋषिकेश में चेकिंग कर रहे थे। जिसके बाद मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने एक मार्च को दोनों को लापरवाही पर चार्जशीट दी थी। बताया जा रहा है कि देहरादून मंडल प्रबंधक ने पांच एटीआई को चार्जशीट दी थी। जिसमें सहायक यातायात निरीक्षक अब्दुल सत्तार और श्रीनगर से अजय पाल सिंह और संजय शर्मा जबकि हरिद्वार से विनोद कुमार और प्रदीप गुप्ता शामिल थे। लेकिन चार्जशीट के बावजूद भी अजय पाल सिंह और संजय शर्मा ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया। यह अपने मार्गों की बस चेकिंग के बजाय दूसरे मार्गों की बस चेक कर रहे थे। लिहाजा दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड