जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट के टेंट हाउस में लगी भीषण आग, भारी नुकसान हुआ, तस्वीरें देखें

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। सोमवार को नगर के एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाती, तब तक भारी नुकसान हो चुका था। अग्निकांड में टेंट व्यवसायी व मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नगर के एसडीएम तिराहा के पास उर्बादत्त चौबे पुत्र परमानंद चौबे के मकान में किराए की दुकान में रखे टेंट हाउस के सामान में आग लग गई। पुलिस के अनुसार आग शार्ट सर्किट के चलते लगी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर थाने के एसआई हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर अथक प्रयास कर आग को बुझाया।

अग्निकांड में किसी प्रकाश की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम में एसआई हरीश प्रसाद, कांस्टेबल ललित रावल, राजेंद्र गिरी, अग्निश्मन विभाग की टीम में मोहन ​सिंह थापा, श्याम सिंह, सलामत जान, राजेश खर्कवाल, सुनील जोशी, भरत बोहरा, राजेंद्र जोशी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सामंत शामिल रहे। उधर, नगर के कुछ समाजसेवी लोग पीड़ित टेंट व्यवसायी व भवन स्वामी की मदद को आगे आए हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड