जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट पुलिस ने 50 हजार रुपयों से भरा बैग बरामद कर महिला को लौटाया

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 50 हजार रुपयों से भरा बैग बरामद कर महिला को सुरक्षित लौटा दिया। सोमवार को पंचेश्वर क्षेत्र के ग्राम ढोरजा निवासी पार्वती देवी पत्नी स्व. पीतांबर सिंह बोहरा ने पुलिस को सूचना दी कि लोहाघाट बाजार में उसका एक काले रंग का बैग जिसमें कहीं खो गया है। बताया कि बैग में 50 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड व पासबुक पहचान पत्र तथा कुछ अन्य सामान रखा था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई देवेन्द्र सिंह मेहता ने चीता मोबाइल में नियुक्त आरक्षी ललित रावल व महेश मेहता को खोये हुए बैग के बारे में जानकारी देते हुए बैग तलाश करने के निर्देश दिए। स्वयं भी बैग की तलाश में जुट गए। चीता मोबाइल में नियुक्त आरक्षीयों ने की तलाश के लिए नगर के मीना बाजार, खेतीखन तिराहा आदि स्थानों में अभियान चलाया गया। आने जाने वाले लोगों के साथ ही दुकानदारों से भी जानकारी जुटाई। पुलिस टीम को खोजबीन करते हुए महिला का बैग पुराना एसबीआई पिथौरागढ़ रोड के पास देवभूमि कंप्यूटर दुकान के पास से सुरक्षित मिला। बरामद बैग को चेक करने के उपरांत संपूर्ण खोए हुए सामान, मोबाइल फोन, आधार कार्ड तथा 50 हजार रुपये पाए गए। पुलिस ने बैग के साथ ही उसमें से बरामद किया गया सारा सामान पार्वती देवी को सौंप दिया। थाना लोहाघाट पुलिस की त्वरित कार्यावाही से बैग व नकदी मिल जाने पर महिला ने पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह मेहता, कांस्टेबल ललित रावल, महेश मेहता शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड