विधानसभा में गूंजा टनकपुर ट्रामा सेंटर का मामला
टनकपुर। विधानसभा के बजट सत्र में टनकपुर में बना ट्रामा सेंटर का मुद्दा गूंजा। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने ट्रामा सेंटर के चालू न होने पर सवाल उठाए। उन्होंने भवन निर्माण के बाद भी ट्रामा सेंटर के लिए पदों का सृजन न करने पर नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि ट्रामा सेंटर शुरू न होने से क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति रोष है। मंगलवार को विधानसभा सत्र में विधायक गहतोड़ी नियम 300 के तहत सदन में टनकपुर ट्रामा सेंटर का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन को बताया कि क्षेत्र आपातकालीन गहन चिकित्सा सुविधा के लिए वर्ष 2015 में ट्रामा सेंटर का निर्माण हुआ है। भवन बनकर तैयार खड़ा है, लेकिन पदों का सृजन नहीं हुआ है, जिस कारण ट्रामा सेंटर शुरू नहीं हो पाया है। क्षेत्र के लोगों को ट्रामा सेंटर में मिलने वाली गहन चिकित्सा सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है और लोगों में सरकार के प्रति गहरा रोष है। इधर सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि ट्रामा सेंटर संबंधी जानकारी शासन को भिजवा दी गई है।
वहीं लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने नियम 53 के तहत क्षेत्र की छात्राओं को गौरा देवी कन्या धन का लाभ न मिलने का मामला उठाया।