जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष समिति ने देवीधुरा में शुरू हुआ क्रमिक अनशन

ख़बर शेयर करें -

पाटी। नौ दिनों के सांकेतिक अनशन के बाद देवीधुरा में शनिवार से मां बाराही विकास संघर्ष समिति ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। समिति क्षेत्र के विकास और जन सुविधाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है। देवीधुरा में चार मार्च से दस सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है। समिति के नेताओं को शुक्रवार को आंदोलन स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार सचिन कुमार ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन मांगों पर कोई ठोस निर्णय होने से पहले आंदोलन वापस नहीं लेने का दो टूक एलान किया। तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार से समिति ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। पहले दिन अनशन करने वालों में ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह, गोकुल कोहली, नवीन राणा, तारा चम्याल, व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश चम्याल, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा, विक्रम कठायत, उत्तम राणा, मनोज कठायत, महेंद्र मेहरा, चंदन बिष्ट शामिल रहे

ये हैं प्रमुख मांगें
पाटी तहसील में खाली पड़े एसडीएम और तहसीलदार के पद पर तैनाती।
देवीधुरा के राजकीय एलोपैथिक अस्पताल और पाटी के एपीएचसी का उच्चीकरण।
पाटी डिग्री कॉलेज और पाटी के थाने का भवन निर्माण शुरू करने।
राजकीय पॉलीटेक्निक खोला जाय।
पाटी में गैस गोदाम खोलने।
पेयजल व्यवस्था में सुधार।
पार्किंग स्थल की व्यवस्था।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड