शहीदों को नमन # चम्पावत की ये 16 सड़कें जानी जाएंगी शहीदों के नम पर
चम्पावत। देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों के नाम पर जिले की 16 सड़कों का नाम रख दिया गया है। नामकरण के साथ ही इन सड़कों के साइनबोर्ड भी लगा दिए हैं। आने वाली पीढ़ी शहीदों को बारे जाने और उनकी वीरता से अवगत हो इसको लेकर जिले की 16 सड़कों का नामकरण शहीदों के नाम पर किए जाने को लेकर 2019 में शासनादेश हुआ था। इस काम में कोई वित्तीय भार भी नहीं पड़ना था। बावजूद इसके 16 माह तक इस पर कोई काम नहीं हुआ। अब जाकर लोनिवि ने इस आदेश को अमली जामा पहना दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोनिवि चम्पावत खंड के ईई एमसी पांडेय ने बताया है कि सड़कों की दोनों दिशाओं में शहीदों के नाम पर पट्टिका और साइनबोर्ड लगा दिए गए हैं।