जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

शिक्षकों के सत्रांत लाभ की अवधि बढ़ाए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पान सिंह मेहता ने मंडलीय अध्यक्ष व मंत्री को ज्ञापन भेज कर सत्रांत लाभ के साथ 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का सत्रांत लाभ जून 2021 तक बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय तक विद्यालय बंद रहे। जिसके चलते विभाग ने छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सत्र को जून 2021 तक बढ़ाए जाने के आदेश दिए हैं। कहा है कि वर्तमान सत्र में कई शिक्षक सत्रांत लाभ के ​साथ 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में नौनिहालों को विषगत शिक्षण का लाभ नहीं मिल पाएगा। साथ ही वर्तमान सत्र को जून 2021 तक बढ़ाए जाने का ​बच्चों को कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सेवानिवृत्त होने जा रहे शिक्षकों का सत्रांत लाभ जून 2021 किया जाना उचित रहेगा। जिलाध्यक्ष मेहता ने ज्ञापन में मंडलीय अध्यक्ष व सचिव से ​सेवानिवृत्त होने जा रहे शिक्षकों का सत्रांत लाभ जून 2021 तक अनुमन्य कराए जाने की मांग की है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड