जनपद चम्पावतनवीनतम

सड़क हादसे में चम्पावत के युवा व्यापारी की मौत, आल वैदर रोड पर टैंकर ने कुचल दिया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आल वैदर रोड पर स्कूटी सवार चम्पावत के युवा व्यापारी को एक तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। व्यापारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेते हुए क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।


मादली वार्ड निवासी करीब 40 वर्षीय प्रवीण बरदोला की मोहल्ले में ही दुकान है। प्रवीण महाशिव रात्रि पर्व पर अवकाश के चलते किसी काम से लोहाघाट गए थे। शाम को वह स्कूटी पर सवार होकर लोहाघाट से घर लौट रहे थे। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानेश्वर के समीप एक तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। टैंकर के टायर के नीचे आने से उनका शरीर पूरी तरह कुचल गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगले टायर की चपेट में आए स्कूटी सवार व्यापारी को टैंकर करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। स्कूटी को टक्कर मारने वाला टैंकर चालक फरार है। अलबत्ता टैंकर और टैंकर के हेल्पर को पुलिस ने दबोच लिया है। टैंकर मथुरा जिले का बताया जा रहा है। प्रवीण के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। हादसे में मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में व्यापारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पीएम को भिजवाया। पोस्टमार्टम आज शुक्रवार को होगा। पुलिस ने अलीगढ़ यूपी निवासी ट्रक क्लीनर राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया है, जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है।

2021 में चम्पावत जिले में अब तक हुई प्रमुख दुर्घटनाएं
2 फरवरी : एनएच पर टनकपुर में बिचई के पास डंपर से टकराने से धूरा सहकारी समिति के सचिव की मौत।
3 फरवरी : पाटी के छिलकाछीना में जीप के खाई में लुढ़कने से दो लोगों की मौत और तीन घायल।
10 मार्च : टनकपुर शारदा खनन क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर मासूम की मौत।
11 मार्च : एनएच में मानेश्वर के पास टैंकर की चपेट में आए स्कूटी सवार व्यापारी की मौत।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड