स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई कोरोना वैक्सीन की द्वितीय डोज, सीएमओ व पीएमएस ने भी लगाया टीका


चम्पावत। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन कोरोना वर्करों को शु्क्रवार को कोरोना वैक्सीन की द्वितीय डोज दी गई। शुक्रवार को सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी व जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.आरके जोशी ने भी कोरोना का टीका लगाया। सीएमओ ने पाटी के अस्पताल में टीका लगवाया। जबकि पीएमएस ने जिला अस्पताल में टीका लगवाया। दोनों ही अधिकारियों ने बताया कि टीका लगाने के बाद उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है। वहीं टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन कोरोना वर्करों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया। संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों समेत 183 लोगों को टीके लगाए गए।






