उत्तराखण्डनवीनतम

हल्द्वानी # कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के तिकोनिया के पास कपड़े की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी जब तक आग पर काबू पाते, तब तक दुकान का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तिकोनिया चौराहे से थोड़ा पहले मुफ्ती ब्रांड का कपड़े का शोरूम है। जिसमें आज दोपहर अचानक आग लग गई आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान शोरूम में कपड़े जलकर राख हो गए। फिलहाल नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। मालूम हो कि कुछ माह पहले नगर के ब्लैकबेरी के शोरूम में भी भयंकर आग लगी थी। कपड़ों के शोरूम में लगातार लग रही आग के चलते अब अग्निशमन यंत्रों या आग से बचाव के उपायों को लेकर भी चर्चा होने लगी है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड