अमोड़ी में एनएसएस शिविर जारी, स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली
चम्पावत। राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को शिविर के चौथे दिन शिविरार्थियों ने अमोड़ी बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण स्वच्छता एवं पॉलीथिन उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली। स्वयंसेवकों ने बाजार में कूड़ा करकट एकत्र कर उसे जला कर नष्ट किया। शिव मंदिर से बाजार तक के रास्ते की सफाई भी की। साथ ही बैनर, नारों व गीतों के माध्यम से सभी को जागरूक किया।
शिविर के दूसरे सत्र में हैल्थ वैलनेस सेंटर अमोड़ी में कार्यरत डॉ.अनीता चंद ने स्वयंसेवकों की स्वास्थ्य काउंसलिंग की। उन्होंने स्वयंसेवकों का रक्तचाप व शुगर जांचा। साथ ही छात्राओं को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं व बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.सिद्धेश्वर सिंह ने स्वयंसेवकों के साथ ‘उत्तराखंड में पलायन की रोकथाम में युवाओं की भूमिका’ विषय पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रंजना सिंह ने बताया कि सीएचओ डॉ.अनीता चंद द्वारा दी गई जानकारी का स्वयंसेवकों को काफी फायदा होगा। बताया कि उन्होंने बच्चों का आयरन व कैल्शिम की गोलियां भी वितरित कीं। बौद्धिक सत्र का संचालन डॉ.रंजना सिंह ने किया। इससे पहले शिविर के तीसरे दिन गुरूवार को स्वयंवेकों के बीच क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने आसपास के गांवों में लोगों को पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करे के लिए रैली निकाली। प्राध्यापक डॉ.पुष्पा ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण स्वच्छता एवं जल संरक्षण के विषय में जानकारी दी।