नवीनतम

आज पीलीभीत से खटीमा तक ही चलेंगी रेलगाड़ियां

Ad
ख़बर शेयर करें -

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,
प्रेस विज्ञप्ति

Ad

बरेली 18 फरवरी, 2022 : रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल पर स्थित बनबसा-टनकपुर स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-44 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिये यातायात ब्लाक दिये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन तथा री-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा ।

शार्ट टर्मिनेशन-

  • पीलीभीत से 19 फरवरी,2022 को चलने वाली 05341 पीलीभीत-टनकपुर सवारी विशेष गाड़ी खटीमा स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी ।
  • बरेली सिटी से 19 फरवरी,2022 को चलने वाली 05321 बरेली सिटी-टनकपुर सवारी विशेष गाड़ी खटीमा स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी ।
    शार्ट ओरिजिनेशन-
  • टनकपुर से 19 फरवरी,2022 को चलने वाली 05342 टनकपुर-पीलीभीत सवारी विशेष गाड़ी खटीमा से चलाई जायेगी ।
  • टनकपुर से 19 फरवरी,2022 को चलने वाली 05322 टनकपुर-बरेली सिटी सवारी विशेष गाड़ी खटीमा से चलाई जायेगी ।
  • टनकपुर से 19 फरवरी,2022 को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस बनबसा से चलाई जायेगी ।

री-शिड्यूलिंग-

  • पीलीभीत से 19 फरवरी,2022 को चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर सवारी विशेष गाड़ी पीलीभीत से पुर्ननिर्धारित कर 45 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी ।
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड